पशु चिकित्सक विभिन्न मांगू को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश धरना प्रदर्शन

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! पशु चिकित्सक संघ प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत विभिन्न मांगू को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया! जिला अध्यक्ष भंवर लाल मीणा के नेतृत्व में पशु चिकित्सक संघ की पांच सूत्रीय मांगू को लेकर ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मंगला बीमा योजना में परियोजना भता जोड़ा जाए! वेटरनरी सर्विस फीस रूल्स 2013 में महंगाई एवं समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर आवश्यक वृद्धि की जाए! बिना किसी न्यायिक बादा अथवा विशेष कारण के विगत 8 वर्षों से लंबित डीपीसी को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए! महंगाई वर्तमान समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर फील्ड के पशु चिकित्सकों का हार्ड ड्यूटी अलाउंस 650 से बढ़कर ₹5000 प्रतिमाह किया जाए! पशु चिकित्सकों को अन्य राज्यों की भांति एनपीएस नॉन प्रेटिक्स अलाउंस दिया जाए! उपरोक्त मांगों को शीघ्र समाधान हेतु प्रदेश भर के पशु चिकित्सको ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सक एवं नव नियुक्त पशु चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी के लिए छोड़कर एक दिवसीय अवकाश पर रहेंगे! विभिन्न मांगो को शिग्रा अति शीघ्र समाधान करने की मांग की गई! ज्ञापन के दौरान जिले से समस्त पशु चिकित्सक मौजूद रहे