झामुमो की 46वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए सांसद – विधायक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़, बीते रविवार 2 फरवरी 2025 को दुमका में आयोजित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की 46वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ऐतिहासिक स्थापना दिवस समारोह पर खचाखच भरे कार्यकर्ताओं की भीड़ मानों जनसैलाब उमड़ पड़ा। झामुमो की कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में मददगार साबित हुए। वही राजमहल संसदीय क्षेत्र क्षेत्र से हैट्रिक लगाये सांसद विजय कुमार हसदा, राजमहल विधायक एमटी राजा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी व उनकी सुपुत्री सह- झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी, केन्द्रीय समिति सदस्य अजीजुल इस्लाम व हाजी समाद अली, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम अन्य समेत झामुमो पाकुड़ इकाई ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।