विधायक के सौजन्य से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह- वनभोज में उपासना मरांडी ने परोसे खाना
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते रविवार को जिले के महेशपुर प्रखण्ड के पीर पहाड़ में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी के सौजन्य से महेशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं हेतु एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह- वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह- वनभोज कार्यक्रम में महेशपुर विधानसभा के महेशपुर व पाकुड़िया प्रखण्ड के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने कहा कि सर्वप्रथम आप सभी को नये साल की बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। इस नव वर्ष के अवसर पर आप सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य करते रहे, जिस प्रकार से आपने विगत विधानसभा चुनाव में मुझे भारी बहुमत से जिताया है, उसके लिए आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हुं। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला संगठन प्रभारी एजाजुल ईस्लाम, वरीय जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, जिला सचिव सुलेमान बास्की सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सभी ने पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अपने अपने सुझाव दिया। बैठक के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने वनभोज का आनंद लिया, जहां युवा नेत्री उपासना मरांडी ने अपने हाथों से कार्यकर्ताओं को खाना परोसा। मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम यादव, केन्द्रीय समिति सदस्य हाजी समाद आली, जिला संगठन प्रभारी अजीजुल ईस्लाम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, महेशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अनारूद्दीन मियां, पाकुड़िया प्रखण्ड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, पाकुड़िया प्रखण्ड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, जिला सदस्य अब्दुल उदूद, जिला सदस्य असद अंसारी, कलाम अंसारी सहित महेशपुर व पाकुड़िया प्रखण्ड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।