समाजसेवी युवा नेता राजकुमार मीणा के जन्म दिवस पर विभिन्न पुण्य कार्यक्रम आयोजित हुए

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! समाजसेवी भामाशाह युवा नेता राजकुमार मीणा के के जन्म दिवस पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुए! विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने एवं ग्रामीण वृद्ध जनों के बीच में जन्म दिवस मनाया! बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया! नन्हे मुन्ने स्कूलिंग बच्चों के बीच अपना प्यार बांटा कर खुशियां मनाई गई! युवा भाजपा नेता,
भामाशाह, युवा दिलों की धड़कन
राजकुमार मीणा का जन्मदिन देवली, संतली फार्म हाउस, ग्राम पंचायत वोटुंडा, रामपुरा,भेरूपुरा मीना, कुराशिया, राजमहल संथली में बड़े जोर शोर से मनाया गया! जन्मदिवस मनाने का लाजमा युवा साथियों द्वारा बड़ा ही उत्साह नजर आया,
ढोल नगाड़े, पटाखे की आतिशबाजी कर युवा नेता राजकुमार मीणा का जन्म दिवस मनाया गया!
राजकुमार मीणा के जन्मदिवस पर 151 से भी अधिक केक काटे गए,
राजकुमार मीणा ने जन्म दिवस की शुरुआत गौ माता को चारा खिलाकर,वह स्कूल के बच्चों को फल वितरण कर शुरुआत की,
राजकुमार मीणा के जन्म दिवस पर देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र से युवा तरुणाई में उत्साह नजर आया!
राजकुमार मीणा ने सभी क्षेत्र वासियों का बहुत-बहुत बधाई एवं आभार जताया