मन्दिरों के गांव मलुटी में आयोजित होने जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ की टीम भी होंगे शामिल

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड एवं दुमका जिला पर्यटन कला संस्कृति निदेशालय विभाग के द्वारा आयोजित 3 दिवसीय सिनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी को दुमका के मन्दिरों के गांव मलुटी में होना तय हुआ है। जिसके निमित्त पाकुड़ जिला कबड्डी संघ द्वारा 3 फरवरी 2025 सीनियर पुरुष टीम का चयन पाकुड़ शहर स्थित रानीज्योर्तिमय स्टेडियम में किया गया। जिसमें टीम कैप्टन अंशु कुमार, प्लेयर प्रिंस कुमार राय, भीषण यादव, अनुराग गोस्वामी प्रिंस कुमार, रंजन कुमार रजक, ऋषिकेश कुमार, छोटू कुमार यादव, कार्तिक कुमार मंडल, अरुणाव कुमार यादव, जय यादव एवं तुषार पहाड़िया का चयन खेल प्रतिभा को देख कर किया गया। चयनकर्ता में डे-बोर्डिगे एनआईएएस कोच संजय कुमार भगत उर्फ संजू भगत, संघ के अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह, पूर्व सचिव उमर फारूक, पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के पूर्व सिनियर खिलारी रेमो राउत, अजित शर्मा, मिथुन शाह व प्रियेश चतुर्वेदी मौजुद रहे।