पुलिस पर आरोपी ने चलाई गोली

एनपीटी दमोह ब्यूरो
दमोह जिले में अपराधी कासिम कसाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और उससे हथियारों की जानकारी प्राप्त की। पूछताछ के दौरान कासिम ने पुलिस को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां उसने अवैध हथियार छुपा रखे थे।
जैसे ही पुलिस उस स्थान पर पहुंची, कासिम कसाई ने झाड़ियों में छिपी एक बंदूक निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में जबलपुर नाका चौकी के एएसआई आनंद अहीरवाल को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस ने पहले कासिम को आत्मसमर्पण करने के लिए समझाया, लेकिन जब उसने फायरिंग जारी रखी, तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान एक गोली कासिम कसाई के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने घायल कासिम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका और एएसआई आनंद अहीरवाल का इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, कासिम कसाई के खिलाफ पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक कुख्यात अपराधी है और कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।