रामपुर शाहबाद
सड़क किनारे खड़े चार टेंपो का चालान, 17 ई रिक्शा सीज

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़े चार टेंपो कर कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया गया जबकि 17 अपंजीकृत ई रिक्शाओं को सीज करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ई रिक्शा चालकों और टेंपो संचालकों में हड़कंप मच गया।मंगलवार को शाहबाद पुलिस ने सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में नगर में पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने अपंजीकृत ई रिक्शाओं पर कार्रवाई करते हुए 17 ई रिक्शाओं को सीज कर दिया जबकि बिलारी तिराहे के पास सीओ ऑफिस को जाने वाले रास्ते में खड़े टेंपो पर भी कार्रवाई करते हुए चार टेंपो का चालान किया गया। इस मौजूद कर कोतवाल पंकज पंत, एसआई दिलीप कुमार आदि रहे।