जिला निष्पादन समिति की बैठक हुई संपन्न

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 27 मार्च। जिला निष्पादन समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शेष रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाया जाए। आगामी प्रवेशोत्सव के दौरान अधिक से अधिक नामांकन हो, इसके लिए योजना बनाकर अभी से प्रयास शुरू किए जाएं। जिले का कोई भी विद्यालय शौचालय सुविधा से वंचित नहीं रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक कराया जाएं। उन्होंने कहा कि विशेष प्रयास कर जिले की रैंकिंग को बढ़ाया जाएं। उन्होंने पीएम श्री विद्यालय के प्रस्ताव पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एसडीआरएफ कार्यो, आधार जन आधार प्रमाणीकरण, एनपीसीआई आधार सीडिंग, शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम, विद्यार्थी अपार आईडी प्रगति, आईसीटी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के निष्क्रिय उपकरणों के निस्तारण एवं नीलामी करवाने, बजट घोषणा आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, रेडक्रॉस सचिव अशोक विजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।