रेसलर शैंकी सिंह ने बांकेबिहारी के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में रेसलर शैंकी सिंह ने शनिवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने पूजन कराया और अंग वस्त्र, प्रसाद दिया। आराध्य के दर्शन के बाद डब्लू डब्लू ई में विदेशी रेसलरों का मुकाबला कर चुके रेसलर शैंकी सिंह ने कहा कि मथुरा के रामलीला मैदान में 23 फरवरी को पहली बार रेसलर प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें देशी-विदेशी रेसलरों के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि दाऊजी महाराज ने द्वापरयुग में मल्ल विद्या की शुरुआत की। इस कारण मथुरा मल्ल विद्या के लिए प्रसिद्ध रहा है लेकिन उस रेसलिंग और वर्तमान रेसलिंग में फर्क है। रेसलर शैंकी सिंह ने कहा कि मथुरा की मिट्टी में जो दमखम है, वह अनमोल है। मेरी इच्छा है कि यहां के युवा इस मंच के जरिए रेसलिंग के क्षेत्र में आगे आएं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचें। इससे पूर्व मथुरा पहुंचे रेसलर का युवाओं ने जगह-जगह स्वागत किया।