अमरोहा में रिक्शा सवार मजदूरों से मारपीट में आठ गिरफ्तार

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा : ईद पर घर लौटते समय मजदूरों से मारपीट करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी मुरादाबाद और बिजनौर के निकले। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच बाइक भी बरामद की है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के नजरपुर खुर्द में रहने वाले दानिश अपने गांव के ही रहने वाले हासिम, कासिम और सद्दीक के साथ जयपुर में मजदूरी करता है। चारों दोस्त भी हैं। ईद के मौके पर चारों जयपुर से घर लौट रहे थे। अमरोहा नगर के कांठ अड्डे पर पहुंचने के बाद चारों ने गांव के लिए ई-रिक्शा किराए पर बुकिंग कर लिया
इसके बाद चारों की रिक्शा में सवार होकर गांव के लिए निकल पड़े। जैसे ही ई-रिक्शा अमरोहा कांठ रोड स्थित नौगांवा बाईपास पीपल के पास पहुंचा, तभी 6 से 7 बाइक पर सवार 10 से 12 लोगों ने ई-रिक्शा को रोक लिया। इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सोमवार को पुलिस ने मुरादाबाद के छजलैट थानाक्षेत्र के खानपुर उर्फ बिचपुरी के रहने वाले रुस्तम, कांठ थानाक्षेत्र के शाहुपुर निवासी मारूफ, फैजान, मोनीश, शाहरुख, पांठगी निवासी हिमांशु, बहलोलपुर निवासी तालिब और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया। सीओ ने बताया कि आरोपी मारूफ और रुस्तमपुरी दानिश, हबीब, कासिम व आरिफ के साथ जयपुर में काम करते थे। जहां कहासुनी हो गई थी। मारूफ ने साथ में काम करने की एवज में 10 हजार रुपये महीने की मांगे थे। दानिश ने दो हजार रुपये दे भी दिए थे। इसके बाद आरोपी आए दिन पैसे मांगने लगे।
आरोपियों ने दानिश के साथ मारपीट की। जब दानिश ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने ईद पर इनकी पिटाई करने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दे दिया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है