पुलिस की वर्दी में रील बनाकर युवतियों को फंसाया, फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट पकड़ा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की युवती के भाई को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उससे विवाह करने वाले फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील व फोटो डालकर युवतियों-महिलाओं को फंसाता था। सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी भी करता था। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ थाना हाईवे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकड़े गए आरोपी प्रयागराज के थाना कोरांव के लौवाकोन निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ प्रयागराज में भी ठगी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार, तभी से प्रयागराज और मथुरा पुलिस आरोपी की तलाश में टीमें जुटी थी। आरोपी किसी काम से मथुरा घूमने के लिए आया था। इस दौरान पुलिस ने सोमवार रात सौंख रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस का स्टीकर लगी कार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट का आईकार्ड, सीआरपीएफ यूनिफाॅर्म, बेल्ट, नेम प्लेट, यूपी पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ डेबिट कार्ड, एक दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, दो लैपटॉप, लैपटॉप में बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों व अधिकारियों के फोटो, आधारकार्ड, स्वयं की वर्दी में फोटो आदि बरामद किए हैं।आरोपी प्रयागराज में एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता है। बीमा कराने के लिए पुलिस व अद्धसैनिक बल के विभिन्न कैंप में विजिट करता था। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अर्द्धसैनिक बल, आरपीएफ आदि में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी की बात स्वीकार की है। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है। उसकी पहचान प्रयागराज के थाना कोरांव के लौवाकोन निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वर्दी पहनकर फोटोग्राफ्स व वीडियो बना सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाता था।