लखनऊ
चारबाग स्टेशन पर चला ज्वाइंट चेकिंग अभियान।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ ज्वाइंट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान आठ वाहन सीज किए गए। 56,500 रुपए समन जमा कराया गया।अभियान के दौरान एक ट्रैवल्स, चार ई, रिक्शा और तीन ओमनी आदि वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 56,500 रूप समन जमा कराया गया।सरकार को वाहन एजेंसियों को निर्देश देना चाहिए कि बगैर कागज के वाहन नहीं देना चाहिए।