झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने उर्स महोत्सव के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड के पाकुड़ जिला अन्तर्गत महेशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में अवस्थित हज़रत ख्वाजा शाह सूफी भुआलुद्दीन अंसारी चिश्ती (रह:) के मज़ार शरीफ़ में पांच दिवसीय (11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक) वार्षिकी उर्स महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें 12 अप्रैल को बाद नमाजे ऐशा (रात 8 बजे) को चादरपोशी एवं जलसा का प्रोग्राम रखा गया और 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फातिहा नियाज व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। साथ ही रात में कव्वाली का प्रोग्राम भी रखा गया है। इस उर्स के मौके पर दूर- दराज से मुरीद (श्रद्धालु) आते हैं और चादर व सेन्नी चढ़ाते हैं। बताया जा रहा है कि यहां सभी धर्मों के लोग इस शुभ मुहूर्त पर आते हैं और अपनी इच्छा (मनोकामना) को पुरा करते हैं। वही इस शुभ मुहूर्त पर 12 अप्रेल को आयोजित हुई जलसा के मौके पर ख्याति प्राप्त मौलानाओं ने शिरकत की। वही 13 अप्रैल को हुई संस्कृतिक कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की सुपुत्री सह- झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया एवं बाबा के दरबार में चादर व सेन्नी चढ़ाया। वही बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र का उभरता हुआ चेहरा झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारम्भ करने के पश्चात उपासना मरांडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह खुशी का पल है कि लोग दूर- दराज से यहां एकत्रित होते हैं और बाबर के दरबार में चादर चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना को पूरा किया करते हैं। साथ सांस्कृतिक सह- कव्वाली अन्य का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि आपका सुख-दुख में हम सदा साथ हैं, जब भी जरूरत हो हमें याद करे, निश्चित रूप से आपकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जायेगी। वही बाबा के दरबार में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई। इस दौरान झामुमो के महेशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, एनामुल हक, मैनुद्दीन अंसारी, नसीम अहमद, गोलक सिंह,लाल मुहम्मद अंसारी, मुताहर शेख, हबिबुर रहमान उर्फ पोल्टू, अखलाकुर रहमान, संतोष हेम्ब्रम, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, महमूद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मुखिया रवि, मोहम्मद असाद, निरोज मड़ैया, निर्मल मुर्मू, सलाउद्दीन अंसारी सहित झामुमो कार्यकर्ता व बाबा के भक्तजन मौजूद रहे।