तीन हजार रुपए के लिए उतारा मौत के घाट बीजेपी पार्षद के भतीजे की हत्या

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मुरादाबाद में भाजपा पार्षद कृपाल सिंह के भतीजे की सोमवार को हत्या कर दी गई इसके विरोध में आज लोगों ने शव सड़क पर रखकर 2 घंटे तक हरिद्वार हाईवे जाम कर दिया आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क से उठे उसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो पाई मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है
यह है पूरा मामला
कुचावली गांव में सोमवार को निखिल पाल 19 वर्ष की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी उसकी हत्या के बाद से घर वाले गुस्से में है मंगलवार दोपहर घर वाले ग्रामीणों के साथ फोटोन हॉस्पिटल के सामने भटावली प्रेम नगर पहुंचे।
यहां शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी उसके बाद परिजन शांत हुए।
पार्षद कृपाल सिंह ने बताया भतीजा निखिल पाल 12वीं का छात्र था छजलेट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली में रहने वाले उसके दोस्त यश चौधरी ने 5000 रुपए उधार लिए थे यश ने 2000 रुपए तो ऑनलाइन वापस कर दिए थे लेकिन 3000 रुपए वापस करने में आनाकानी कर रहा था इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी भी हुई थी।
धोखे से कॉल करके मिलने बुलाया था
पार्षद कृपाल सिंह के मुताबिक सोमवार को यश चौधरी ने निखिल को कॉल करके पैसे वापस करने के बहाने अपने कुचावली गांव बुलाया निखिल सुबह करीब 9:30 बजे ठाकुर द्वारा के फरीदनगर में रहने वाले अपने फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र के साथ रुपए लेने के लिए कुचावली गया था यहां यश उसके परिजनों और साथियों ने निखिल और उसके फुहेरे भाई ज्ञानेंद्र को बंधक बना लिया
निखिल को तब तक मारा जब तक मौत नहीं हो गई भाजपा पार्षद कृपाल सिंह ने बताया आरोपियों ने ज्ञानेंद्र को एक कमरे में बंद कर दिया जबकि निखिल को खेत की जुताई करने वाले उपकरण से बांधकर उसकी डंडों से पिटाई की यश चौधरी और उसके साथियों ने करीब 10 घंटे तक डंडों से निखिल को मारा वह लोग तब तक उसे पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई उसकी मौत होने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए
पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
एसपी देहात ने बताया युवक के ताऊ कृपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यश कुमार उसके पिता अजीत सिंह मां ऋतु अमित, अनिल, हरज्ञान, प्रमोद, चंचल, और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है।