बहराइच
विगत में घटित घटनाएं व लाॅ एण्ड ऑर्डर के मद्देनजर प्रसिद्ध जेठ मेला 2025 के आयोजन को अनुमति नहीं

बहराइच जेठ माह में लगने वाले सैयद सालार मसूद गाजी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के संशय को लगा विराम,मई में लगने वाले जेठ मेले में झूले व विभिन्न प्रकार की दुकानें सजने लगती थी लेकिन अभी तक जमीन पर कोई भी तैयारी दिखाई नहीं दे रही है,जिस पर स्थानीय प्रशासन का रुख सामने आया है कि हाल में घटित कई घटनाओं व सुरक्षा कारणों के दृष्टि से मेला आयोजन की अनुमति नहीं है,जेठ मेले के संबंध में सीओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी जानकारी,