डाढा ग्राम निवासी शोभा साव साइबर ठगी के शिकार, खाते से निकले 49 हजार रुपये, पीएम किसान योजना के नाम पर भेजे गये फर्जी लिंक से हुई ठगी

डाढा ग्राम निवासी शोभा साव साइबर ठगी के शिकार, खाते से निकाले 49 हजार रुपये, पीएम किसान योजना के नाम पर भेजे गये फर्जी लिंक से हुई ठगी
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के डाढा ग्राम निवासी सह- तैलिक साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष शोभा साव साइबर ठगी के शिकार बना। भुक्तभोगी शोभा साव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर 9279339541 पर 14 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके पीएम किसान योजना की पांच हजार रुपये की राशि फंसी हुई है, जिसे क्लियर करने के लिए एक लिंक भेजा गया है। कॉल करने के कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया और लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद मेरा मोबाइल फोन 14 अप्रैल से स्विच ऑफ हो गया। इसी बीच शोभा साव ने अपने एक रिश्तेदार को 50 हजार रुपये का चेक दिया था। जब वह चेक लेकर बैंक गया, तो बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है। इस सूचना से हैरान शोभा साव तुरन्त भारतीय स्टेट बैंक भैंसादोन शाखा पहुँचे और अपने खाते की स्टेटमेंट निकाली। स्टेटमेंट देखने पर उन्होंने पाया कि उनके खाते से दिनांक 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच कई छोटे-छोटे किस्तों में करीब 49 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। निकासी इंटरनेट के माध्यम से की गई थी। शोभा साव ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक और बारियातू थाना प्रभारी को दी है तथा साइबर ठगी में संलिप्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस और बैंक प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज में भेजे गये लिंक पर क्लिक न करे। किसी को भी अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, एटीएम पिन, पासवर्ड आदि साझा न करे। थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी आर्थिक क्षति हो सकती है।