कानपुर

गोल्डन लायनेस अनमोल के तत्वाधान में जुगल देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित हुआ

कानपुर, गोल्डन लायनेस अनमोल द्वारा जुगल देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया जिसमें करीब बारह सौ बच्चों की जांच हुई। यह जांच महाराणा प्रताप के दंत चिकित्सक एवं जेएसवीम के डॉक्टरों द्वारा की गई जहां मुख्य रूप से डॉक्टर निखिल,डॉ प्रभा,डॉ अश्विनी,डॉ साकेत,डॉ फिरदौस डीआर राजदीप, डॉ अनन्या,डॉ. अनुष्का रही वही अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव ने बताया कि 46 बच्चों आंखें कमजोर थी 126 बच्चों के दांतों में कैविटी पाई गई और 38 बच्चे अंडरवेट थे वही डॉक्टर ने बच्चों को दांतों की सफाई की बारे में बताया कैसे ब्रश किया जाता है सिखाया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और कहां की इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। कार्यक्रम हेल्थ केयर चेयरपर्सन डॉ मधु भार्गव की संरक्षता एवं डॉ रजत भार्गव का विशेष् सहयोग रह। इस मौके पर क्लब की तरफ से पीएमसी हेमलता शर्मा,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अर्पणा सिंह,प्रेसिडेंट ममता श्रीवास्तव,सेक्रेटरी मोनिका अग्रवाल,ट्रेजरार सुनीता वार्ष्णेय,उषा गुप्ता,डॉ मृदुला,पूजा टंडन,राजुल अग्रवाल,सुधा कपूर,माधुरी निगम सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button