बरनी पेट्रोल पंप से अज्ञात चोरों ने 16 चक्का हाईवा किया चोरी

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार ( झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी गांव स्थित यादव ऑटो फ्यूल सेन्टर से बुधवार सुबह लगभग 9:15बजे एक 16 चक्का हाईवा (रजिस्ट्रेशन संख्या- जेएच 02बीएस 6780) की चोरी हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आया है। वाहन मालिक मुकेश वर्मा (पिता स्वर्गीय शिवनाथ प्रसाद सोनी, ग्राम बालुमाथ निवासी) ने इस संबंध में बारियातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वाहन मालिक मुकेश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, हाईवा को रोज की तरह बरनी स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया गया था। सुबह करीब 9:15 बजे दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और मौके का फायदा उठाकर हाईवा लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना वाहन मालिक को उसके चालक लक्ष्मण उरांव, पिता विष्णु उराँव, ग्राम कोमर के उराँव टोला निवासी ने दी. सूचना मिलते ही वाहन मालिक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके पश्चात वाहन मालिक ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर मदद का गुहार लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में वाहन मालिक ने हाईवा की बरामदगी की मांग करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की अपील की है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त है प्राथमिक दर्जन कर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से खंगाले जा रही हैं।