सरहुल पूजा के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार ( झा०खं०). लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के कलकलिया ग्राम में सरहुल पूजा के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम कलकलिया निवासी 31 वर्षीय सुनील उरांव एवं 29 वर्षीय धर्मेंद्र उरांव शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार सरहुल पूजा के अवसर पर लगे मेला में किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में भिड़ंत हो गई ।जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी से हमला बोल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया । वही दूसरे पक्ष के लोगों को मामूली चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।