मुरादाबाद

कानून को ताक पर रख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में सीडीपीओ कार्यालय में जमकर चले लात-घूसें

नेशनल प्रेस टाइम्स  ब्यूरो,

मुरादाबाद। कुंदरकी ब्लॉक के सीडीपीओ कार्यालय में बाल पुष्टाहार को लेकर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में भयंकर युद्ध हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए और बाल भी नोच डाले, इस घटना का वीडियो बनाकर किसी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। दोनों कार्यकत्रियों में काफी देर तक मारपीट हुई,इसके बाद सीडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।सीडीपीओ ने कहा कि दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।

सीडीपीओ के सामने दोनों महिला आपस में भिड़ गई

दरअसल गांव आह्लादपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री सायरुन जहां का आरोप है, उनका जनवरी से लेकर मार्च तक का बच्चों का आहार किसी और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को आवंटित कर दिया गया है। जिसकी शिकायत लेकर वह सीडीपीओ के पास आई थी। आरोप है कि वह जैसे ही शिकायत करके कार्यालय से बाहर निकली तभी कार्यलय में ही मौजूद कंचन जो कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री है,उसने टिप्पणी की कि अब इसे कुछ नहीं मिलेगा। जिसका विरोध किया तो कंचन मारपीट पर उतारू हो गई। इसके बाद सीडीपीओ कार्यालय काफी देर जंग का मैदान बना रहा। हंगामे की सूचना पाकर सीडीपीओ ने दोनों में बीच बचाव कराया है।

क्या बोले सीडीपीओ,

सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार का कहना है। दोनों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिकायत लेकर आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सायरुन ने विभाग के लोगो पर राशन में घोटाला करने के आरोप भी लगाये। जिसकी जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button