जनता की समस्याओं का हुआ समाधान, ‘बेवजह परेशान न करे अधिकारी- विधायक

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार के स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को बारियातू प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य रमेश राम, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंद कुमार राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ व सीओ द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद विधायक राम ने प्रखण्ड परिसर में विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि कार्यालय का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया।
जनता दरबार में गोनिया पंचायत के विश्रामपुर एवं शिबला पंचायत के भाटचतरा गांव से आये ग्रामीणों ने बीते वर्ष वन विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के मक्का की तैयार फसल को नष्ट किए जाने का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, अमरवाडीह गांव के लोगों ने नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। अधिकांश ग्रामीणों ने भूमि विवाद, पेयजल, बिजली, शिक्षक की कमी, केसीसी ऋण, कृषि योजनाओं एवं पेंशन से जुड़े मामलों को लेकर भी आवेदन दिए। विधायक प्रकाश राम ने कई मामलों का स्थल पर ही निष्पादन कराया, जबकि कुछ मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को बेवजह परेशान न करें और समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सभा को संबोधित करते हुए विधायक राम ने कहा कि जनता दरबार का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सभी सीधे हमसे संपर्क करे। मौके पर भाजपा नेता देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, राकेश प्रसाद, सोनू प्रजापति, विजय भुइयां, योगेन्द्र भोगता, नीलू शर्मा, रिंकू यादव, अशोक ठाकुर, बीपीओ केतन गुप्ता, आवास कोऑर्डिनेटर शशि कुजुर, पंकज पांडेय, सीआई नंदेव राम समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।