पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की मनाई पुण्यतिथि

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला सचिव माईकिल मुर्मू, प्रखण्ड पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने बारी – बारी से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला सचिव माईकिल मुर्मू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन भले ही आप हमलोगों से बीच नहीं हैं, किंतु आप हमारे दिलों में रहते हैं , आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी , ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे। वही प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रियजन, आपकी यादें हमारे दिलों में सदैव बसी रहेंगी । आपकी आत्मा को शांति मिले। यह अवसर न केवल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का था, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और संस्कारों को स्मरण करने का भी रहा। इस मौके पर जिला सचिव माईकिल मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद,सामसुन मुर्मू,मैनुद्दीन अंसारी, एनामुल हक, नसीम अहमद, अल्तमस हेम्ब्रम,धिरेन माल, पप्पू अंसारी,बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, निरोज मड़ैया,हबिबुर रहमान, डब्लू शेख, बाबू शेख, अशराफुल अंसारी, तारिक शेख, तौसीफ इकबाल, रफाएल हेंब्रम,डार्फी शेख, बाकुल शेख,फूड़ू शेख,जेकेर देवान,हसिबुल शेख, विनीता मुर्मू,असहब शेख, आसिफ शेख, बोद्दीन शेख, कालिदास सोरेन, बाबूधन मरांडी सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।