पाकुड़
पाकुड़ शहर वासियों को गर्मी में सुकून की खुशखबरी, अब वाटर एटीएम से पेयजल की व्यवस्था

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), ज़िला प्रशासन पेयजल की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने में काफी प्रयत्नशील है। वही शहर में संचालित सभी ‘वाटर एटीएम’ ‘को जिला प्रशासन के प्रयास से ठीक करा लिया गया है। वर्तमान में सभी वाटर एटीएम सुचारू रूप से कार्य कर रही हैंI जिसका उपयोग आमजन द्वारा किया जा है। EO नगर परिषद ने कहा कि इसमें सभी जन प्रतिनिधियों एवं प्रिंट सह- एलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग रहा है! साथ ही नालियों की साफ सफाई, रेगुलर फोगिंग जिससे मच्छर ना पनपे, शहरी रंग रोगन, रोड इत्यादि की मैंटेनांस, स्कूल परिसर के आसपास साफ सफाई निरंतर कराई जा रही|