सीआरपीएफ जवान का घर लौटने पर स्वागत,जंगल में युद्ध करना होता था मुश्किल

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मुरादाबाद। पाकिस्तान से युद्ध जीतने के बाद घर वापस लौटे सीआरपीएफ के जवान ओम प्रकाश चौधरी का महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान सीआरपीएफ जवान के परिजन भी मौजूद रहे।
जवान का घर लौटने पर महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
बिलारी साहू कुंज कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात ओम प्रकाश चौधरी का महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने तिलक व मुंह मीठा कर किया स्वागत और सम्मान किया।पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद से युद्ध जीतने के बाद वापस घर लौटे सीआरपीएफ के जवान ओमप्रकाश चौधरी अपने पैतृक घर पहुंचे जहां पर परिजनों तथा क्षेत्रवासियों के चेहरों पर खुशी दिखाई थी।
जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के जवान ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पहाड़ों के जंगलों में रहकर दुश्मन से लड़ना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कर्तव्य का पालन करते हुए अगर हमारी जान भी चली जाए तो हमें और हमारे परिवार को दुख नहीं होगा। इस दौरान गीता चौधरी अर्चना वैश्य, गीता गुप्ता, मंजू गुप्ता, गीत कोली, गोपाल आर्य, सतीश गुप्ता, मनीष कश्यप, राजकुमार कश्यप,राजकुमार चौधरी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
