सरना धर्म कोड लागू किए बगैर जातिगत जनगणना कराने के विरोध में धरना प्रदर्शन 27 को

विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मेहरमा कार्यकभर्ताओं संग गोड्डा जिला इकाई की हुई बैठक
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
गोड्डा/ मेहरमा : आगामी 27 मई को सरना धर्म कोड लागू किए बगैर जातिगत जनगणना कराने के विरोध में जिला मुख्यालय स्थित अशोक स्तंभ के पास होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर अधिक संख्या में लोग शामिल हो इसको लेकर गोड्डा झामुमो की गोड्डा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं और सदस्यों द्वारा मेहरमा के झामुमो कार्यकर्ताओं संग वार्ता की गई। वहीं उक्त कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर शनिवार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में मजदूर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से झामुमो के जिला सचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष बासुदेव सोरेन एवं जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव मौजूद रहे। वहीं इस बैठक में विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने एवं मेहरमा से अधिकांश संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने को लेकर वार्ता की गई। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश दास, सचिव ताला टुडू, पूर्व केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य गुलजारी लाल दास, कोषाध्यक्ष राजू मंडल, धर्मेन्द्र तिर्की, अमीन मुर्मू शिवचरण उरांव, पंकज दास सहित कई झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।