नवप्रभात मिशन स्कूल के शत प्रतिशत छात्र सफल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
गोड्डा : जैक की वार्षिक परीक्षा में नवप्रभात मिशन स्कूल के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रो. प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय से 32 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से पांच बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इनमें मो. सादिक अहमद ने 94.80 प्रतिशत,सोनम प्रिया ने 93.40 प्रतिशत, सादिया परवीन ने 93.20 प्रतिशत,,धर्मवीर मांझी ने 93 प्रतिशत,अजीत कुमार रमाणी ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के सभी छात्रों ने अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दी है। ऐसे में अगर हिंदी मिडियम से परीक्षा में शामिल होते तो और अधिक नंबर से सफलता का परचम लहाराता। इन बच्चों शत प्रतिशत सफलता विद्यालय में अनुशासन व शिक्षकों की कार्यकुशलता का अहम योगदान है। इसी कड़ी में वरीय शिक्षक इंदुभूषण झा, प्रेमशंकर प्रसाद, समीम कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अविनाश मंडल कर रहे थे।