पालिश कारीगर की जंगल में मिली लाश नशा करने का था आदि, पुलिस

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया में एक पीतल पॉलिश कारीगर की लाश जंगल में पड़ी मिली है पुलिस का कहना है कि कारीगर को नशे की लत थी नशे की ओवरडोज की वजह से ही युवक की मौत हुई है मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने की अगवानपुर चौकी क्षेत्र में भटावली गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी बुधवार को मिली इस लाश की देर रात शिनाख्त हुई।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना का कहना है कि लावारिस शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मुरादाबाद के डिजिटल वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो देखकर मृतक के चाचा अजहर अली पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला जुम्मेरात का बाजार अंगूर वाली मस्जिद कस्बा थाना पाकबड़ा ने पुलिस को फोन किया।
अजहर अली ने थाने जाकर पुलिस से संपर्क किया इसके बाद पुलिस ने मोर्चरी में रखे शव को दिखाया तो अजहर अली ने मृतक के चेहरे व कपड़ों से मृतक की शिनाख्त मोहम्मद आरिफ पुत्र मंजार हुसैन निवासी मोहल्ला जुम्मेरात का बाजार अंगूर वाली मस्जिद कस्बा व थाना पाकबड़ा के रूप में की मृतक के चाचा असगर अली के अनुसार मृतक मोहम्मद आरिफ नशा करने का आदी था 15 अप्रैल दोपहर 3:00 बजे के बाद घर से लापता था मृतक एक्सपोर्ट फॉर्म में स्टील पॉलिश का कार्य करता था।