मिशन रोड सेफ्टी के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

शासन द्वारा संचालित मिशन रोड सेफ्टी के अंतर्गत शनिवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में TSI मोहम्मद फिरोज कांस्टेबल रजत कुमार होमगार्ड के साथ चित्रगुप्त इंटर कॉलेज पहुँचे।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। शासन द्वारा संचालित मिशन रोड सेफ्टी के अंतर्गत शनिवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में TSI मोहम्मद फिरोज अपने हमराही कांस्टेबल रजत कुमार व होमगार्ड प्रेमचंद के साथ चित्रगुप्त इंटर कॉलेज पहुँचे।
छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी
विद्यालय में प्रधानाचार्य वीर सिंह, उप प्रधानाचार्य राकेश वर्मा एवं NCC मेजर शिव कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने की सीख दी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नाबालिग छात्रों को दोपहिया वाहन चलाने से रोकने पर बल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग छात्र अक्सर तीन सवारी बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे वाहन चालक खुद के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं।
वहीं जिन छात्रों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है, उन्हें बिना हेलमेट व स्टंटबाजी से बचने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि गंभीर हादसों का कारण भी बन सकता है।
TSI मोहम्मद फिरोज ने छात्रों को बताया कि मिशन रोड सेफ्टी का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही