उपायुक्त ने प्रमाण पत्र देकर ब्लड डोनर का बढ़ाया हौसला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल के मौके पर गुरूवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हिरणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लिट्टीपाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमड़ापाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में लगाया गया। शिविर में जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि यह समाज और मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि आप सभी द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। पाकुड़ जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो। जिला प्रशासन इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है। प्रोजेक्ट जागृति के तहत पाकुड़ जिले में प्रत्येक माह के 24 तारीख को सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाये और जरूरतमंद लोगों को ही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर उपायुक्त ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।