खैरथल : लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस पर्यावरण और सेवा के साथ मनाया गया

खैरथल :लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को होटल ग्रीनलैंड खैरथल में आयोजित किया गया लघु भारती ने स्थापना दिवस पर्यावरण और सेवा के साथ मनाते हुए परशुराम चौंक के पास वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की और भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बाधे और रोजाना इनमें पानी भरने की व्यवस्था की है
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय जिला कलेक्टर महोदय खैरथल श्री किशोर कुमार , विशिष्ट अतिथि श्रीमान रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल , एवम् अभिनंदन सैनी जिला उद्योग अधिकारी, भिवाड़ी जिला उद्योग केन्द्र थे
इस अवसर पर खैरथल के विकास को लेकर,विशेष कर औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई एवम् खैरथल की प्रमुख आवश्यक मांगो के लिए मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा ग या

जिनमें प्रमुख रूप से जिला उद्योग केंद्र,रीको कार्यालय एवम् ESIC डिस्पेंसरी, रोड़वेज बस डिपो, तथा खैरथल में उपखण्ड कार्यालय खोलने की मांग की गई
इस अवसर पर श्री नवल किशोर झालानी, रामसिंह शर्मा, अनमोल जी गुप्ता, देवेंद्र कुमार शर्मा, महेश ए-वन शुज कम्पनी, नितेश डेटा, प्रमोद सिंघानिया, धर्मदास बचानी, नारायणदास, राज यादव राज टेक इंडिया, हिमांशु शर्मा, दीपक बचानी, एवम् अन्य उद्यमी उपस्थित रहे I
सम्पादजी,दोनो फोटो लगाये, सधन्यवाद