भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित हुई समीक्षा बैठक

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड के द्वारा फोरलेन परियोजनाओं की स्थिति, उक्त परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवज़ा एवं राजमार्ग के किनारे उपलब्ध कराई गई सबवे सुविधाओं आदि का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
उपायुक्त द्वारा समीक्षोपरांत सुव्यवस्थित ढंग से सड़क मार्ग बनाए जाने, चारदीवारी, तालाब, अंडरपास पथ, ड्रेनेज, कृषि विज्ञान केंद्र के अन्तर्गत वन स्वीकृति प्राप्त करने, महागामा- हंसडीहा को गुणवत्तापूर्ण तरिके से शीध्र पूर्ण करने एवं ग्रामीणों की समस्याओं को शीध्र समाधान करने की दिशा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश को दिए गए। मौके जिला अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, भू – अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी ऋषि राज, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।