डीसी हेमंत सती ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर करणपुरातो का औचक निरीक्षण

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को जिले के करणपुरातो स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है, इसलिए अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उपायुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।