डबल फाटक पर होमगार्ड ने ऑटो चालक से की मारपीट

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । डबल फाटक क्षेत्र से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक होमगार्ड एक ऑटो चालक को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। यह घटना गलशहीद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
डबल फाटक वह स्थान है जहां अक्सर वाहनों की चेकिंग की जाती है
घटना के दौरान वहां मौजूद एक अन्य ऑटो चालक ने पूरे मामले को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों में नाराजगी फैल गई। बताया जा रहा है कि डबल फाटक वह स्थान है जहां अक्सर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसी दौरान किसी बात को लेकर होमगार्ड और ऑटो चालक के बीच विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। संबंधित थाने की पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद आम लोगों में रोष है और सोशल मीडिया पर लोग कानून के रक्षक द्वारा इस तरह की हिंसा की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।