मनरेगा में मिशन मोड पर झारखण्ड सरकार, दो लाख परिवारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, झारखण्ड सरकार ने मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह- महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि इस वर्ष दो लाख से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। यह अभियान मिशन मोड में संचालित होगा। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गांवों की रीढ़ और ग्रामीणों की गरिमा से जुड़ा सवाल है। बीते दो वित्तीय वर्षों में राज्य ने तय लक्ष्य से अधिक मानव दिवस सृजित किया है। अब सरकार उसी रफ्तार को बरकरार रखते हुए कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ‘काम मांगो अभियान’ को पंचायत स्तर पर नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवार योजना का लाभ ले सके। साथ ही मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की प्रक्रिया भी तेज करने को कहा गया है। मंत्री ने निष्क्रिय पंचायतों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो पंचायत काम नहीं कर रही है, उन्हें योजना से हटाया जायेगा। सरकार हर हाथ को काम देने के लिए प्रतिबद्ध है।