अमरोहा में बैंक मैनेजर की कार और ट्रक की टक्कर

हसनपुर में जिला सहकारी बैंक जाते समय हादसा, हायर सेंटर रेफर
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा , हसनपुर l अमरोहा के सैदनगली में हसनपुर-संभल मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसा हुआ। जिसमें जिला सहकारी बैंक के मैनेजर संजय वर्मा की कार की ट्रक से टक्कर हो गई। चंदौसी के सुभाष रोड निवासी संजय वर्मा सैदनगली स्थित जिला सहकारी बैंक में मैनेजर हैं। वह सोमवार को चंदौसी से कार में सवार होकर बैंक जा रहे थे। सैदनगली के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हसनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सरकारी एम्बुलेंस को सूचना दी गई। पायलट जितेंद्र सिंह और ईएमटी जगपाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल मैनेजर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने मैनेजर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।