पानी टंकी निर्माण स्थल को ले अधिकारी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अंचल अधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बताते चलें कि जल जीवन मिशन के तहत बरमसिया स्थित पहाड़ में दाग संख्या 31 पर पानी टंकी निर्माण को ले अंचल अधिकारी के द्वारा स्थल का चयन किया गया था। इसको लेकर बीते 13 फरवरी को सीओ सहित थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह एवं डीडब्लूएसडी के पदाधिकारी स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा था कि ग्रामीणों के साथ बैठक होने के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होने दी जायेगी। इसको लेकर आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान दिलीप बेसरा, विप्लव दे, लाल यादव, सोनू मरांडी, रानू रंजन मुर्मू सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह निर्माण स्थल के रूप में चयन हुआ है, वह ग्रामीणों की पूजा स्थल है, जिसको लेकर ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों की सहमति से निर्णय ली गई कि पूजा स्थल को छोड़कर पहाड़ में ही करीब 50 से 100 मीटर की दूरी पर जल मीनार का निर्माण किया जाय। इस सम्बन्ध में सीओ ने बताया कि प्रखण्ड में 16 जल मीनार का निर्माण किया जाना है। 15 स्थलों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ है, बरमसिया में जमीन सम्बन्धी विवाद का निपटारा आपसी सहमति से कर लिया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर अमित ठाकुर, प्रदीप मिश्रा, मुंशी सोरेन, मंगल मुर्मू, बलदेव साहा आदि उपस्थित थे।