बोर्ड बैठक में महिला सभासदों को आगे बैठने की हो उचित व्यवस्था : विकास दयाल

एनपीटी हापुड़ ब्यूरो
हापुड़। बुधवार को नगर पालिका परिषद में हुई बोर्ड बैठक के दौरान महिला सभासदों के लिए सम्मान में विकास दयाल सभासद द्वारा सदन की कार्रवाई में आवाज उठाई गई। इस दौरान सभासद विकास दयाल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को महिला सभासदों के सम्मान में उचित बैठने की व्यवस्था को लेकर पत्र सौंपा गया।
सभासद सुनीता वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक 15 फरवरी को सदन की कार्रवाई के दौरान महिला सभासदों को आगे बैठने की कोई व्यवस्था न होने से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिस कारण महिला सभासद अपनी बात सही तरह से कह नहीं पाती है। इस समस्या को लेकर बेहद चिंतित होते हुए सभासद विकास दयाल ने नगर पालिका परिषद द्वारा महिला सभासदों के सम्मान में अपनी सीट पर आगे की तरफ महिला सभासदों को बैठने का प्रस्ताव खुद ओर उनके साथी पीछे जाने की बात सदन में रखने से और सदन के एकमत होकर समर्थन करने से सम्माननीय कार्य महिला सभासदों के लिए किया गया है। जिसका समर्थन सभासद मुकेश कोरी, रुद्राक्ष त्यागी, नितिन पाराशर, नदीम जड़ोंदिया आदि सभासदों ने करते हुए अपनी सीट छोड़ने का निर्णय लेकर महिला सभासद साथियों को आगे बैठने का निवेदन किया।
इस मौके पर सभासद विकास दयाल ने साथी सभासदों द्वारा महिला सभासदों के सम्मान को देखकर साथी सभासदो का धन्यवाद करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सदन के दौरान महिला सम्मान में आगे सीट न छोड़ने वाले वरिष्ठ सभासद साथियों से अपेक्षा थी कि वह हमारा समर्थन महिला सम्मान में करेंगे पर वह सम्मान देने में विफल नजर आए जो बेहद चिंता की बात है।