बूंदी
एमएसपी गेहूं खरीद पर एफसीआई करेगी निःशुल्क पंजीकरण

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26मे गेहूं खरीद भारत सरकार के द्वारा निर्धारित एम एसपी पर 10 मार्च से सरकार द्वारा खरीद शुरू की जायेगी जिसमें किसानों को निशुल्क निम्न जगहों पर पंजीकरण शुरू होंगे भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक नोडल अधिकारी आरडी मीना ने बताया कि किसानों के निशुल्क पंजीकरण से केशवराव पाटन अनाज मंडी के पास 20एवं 21फरवरी को देईखेडा खरीद केंद्र के 24,25,26,को ग्राम पंचायत मुख्यालय में किये जायेंगे जिसमें किसान अपने दस्तावेजों के साथ पधारकर नि:शुल्क पंजीकरण का लाभ ले
गेहूं खरीद केंद्र को लेकर उपखंड अधिकारी भावना सिंह,एफसीआई नोडल प्रबंधक रामधन मीना,मंडी सचिव सुरेश शर्मा,आदि अधिकारियोंको ने खरीद स्थलों का निरक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।