ललितपुर

दिवंगत पत्रकार राकेश शुक्ला के परिजनों को दिया जाए मुआवजा

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर बुन्देलखंड मीडिया पत्रकार क्लब रजि. ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और जिला सूचनाधिकारी डीएस दयाल को सौंपा, जिसमें हाल ही में दिवंगत मान्यता प्राप्त पत्रकार राकेश शुक्ला के परिजनों को आर्थिक मदद की माँग की गयी है।पत्र में बताया गया है कि असमय दिवंगत शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार राकेश शुक्ला का हृदय गति रुक जाने से 24 फरबरी 2025 को आकस्मिक निधन हो गया है। वे 55 वर्ष के थे। वे चरित्रवान और ईमानदार स्वच्छ छवि के सकारात्मक पत्रकार थे। उनका तीन दशक से अधिक समय का कार्यकाल पत्रकारिता की निष्पक्ष छवि को समर्पित रहा है। वे पत्रकार के अलावा भी एक अच्छे और संवेदनशील सामाजिक व्यक्ति थे।

सर्व समाज में उनकी अच्छी साख रही है। उनके निधन से ललितपुर जिले में और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वे अपने पीछे पत्नी और एक अध्य्यनरत पुत्र व पुत्री छोड़ गये हैं। ऐसे में अनायास उनके चले जाने से उनके परिवार की आर्थिक व्यवस्थाऐं छिन्न-भिन्न हो गयी हैं। पत्र में बताया गया है कि कोरोना काल के दौरान भाजपा शासन द्वारा दिवंगत मान्यता प्राप्त पत्रकार परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गयी है। ऐसे में प्रदेश शासन से माँग की गयी है कि हाल ही में दिवंगत हुये मान्यता प्राप्त पत्रकार राकेश शुक्ला के परिवार की आर्थिक मदद के लिये सहानुभूति पूर्वक

कम से कम 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर उनके शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी और जिला सूचनाधिकारी ने इस पत्र को संस्तुति सहित शासन तक भिजवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्लब के संरक्षकगण पत्रकार रवीन्द्र दिवाकर, जाकिर राज चौहान, राजाराम यादव, फहीम बख्श, मीडिया प्रभारी शमीम खान, विधि सलाहकार मोहम्मद आसिफ, जोवद किरमानी, उपाध्यक्ष सजल दिवाकर, हसीब खां वकील, शिशुपाल अहिरवार, आमिर खान, महेन्द्र यादव, पवन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button