खान सुरक्षा पैमाने पर खड़ा उतरने हेतु PSPCL कम्पानी को मिला पुरस्कार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते 12 मार्च को धनबाद के झरिया स्थित दिघबाडीह के टाटा फुटबॉल मैदान में वार्षिकी खान सुरक्षा पखवारा का समापन समोराह आयोजित कर खान सुरक्षा पैमाने पर खड़ा उतरने वाले कम्पानियों को खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के महानिदेशक उज्वल ता के द्वारा विजेताओं के बीच पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर पाकुड जिले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) पछुवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक परियोजना को ग्रुप ‘C’ कैटगरी में ओवरऑल द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। PSPCL को मिला पुरुस्कार में पिट जियोमेट्रिक, एक्सप्लोसिव एंड ब्लास्टिंग और इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन व अन्य कैटगरी में द्वितीय पुरुस्कार PSPCL के माइंस एजेंट राकेश कुमार सिंह व DBL के सीनियर GM परमानंद सिंह चंदेल को खान सुरक्षा महानिदेशक द्वारा किया गया। इस अवसर पर PSPCL के माइंस मैनेजर कृष्ण कांत सिंह , सेफ्टी ऑफिसर अर्नोल्ड एवं DBL के AGM सर्वे आशीष कुमार झा, इलेक्ट्रिक सिनियर मैनेजर मोहम्मद नौशाद, भावेश दिवाकर, अमन कुमार, नृपेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।