10 अप्रैल को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम का आयोजन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा:झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ द्वारा 10 अप्रैल को गोड्डा के होटल एबीजे ग्रैंड में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव करेंगे।
महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें “झारखंड के विकास में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की भूमिका” और “AIRRBEA का योगदान” विषय पर संगोष्ठी होगी। इसके अलावा पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।
मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 2 अक्टूबर 2024 को अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा और यह स्वर्ण जयंती वर्ष 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं और सेमिनार आयोजित होंगे।
ग्रामीण बैंकों की प्रमुख मांग “एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक” है, और ये बैंक देश के 23 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों, 705 जिलों और 22,000 शाखाओं के माध्यम से 42 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे है l