पाकुड़
फरार वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मारपीट अन्य के आरोप में धारा- 341/323/504/34 IPC के तहत लिट्टीपाड़ा थाना में दर्ज कांड के प्राथमिकी अभियुक्त (फरार वारंटी) बाबुधन मरांडी के घर में बुधवार को न्यायलय के आदेश पर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने घर पर इश्तिहार चिपकाया (तामिला किया)। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाधनी निवासी बाबुधन मुर्मू पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। घटना के पश्चात से अपराधी फरार चल रहा है। माननीय न्यायालय के आदेश पर उसके घर के दीवाल पर न्यायालय का पत्र चिपकाया (तामिला किया) गया। यदि एक महीने के दरमियान बाबुधन मरांडी अपने आप को कानून के हवाले नहीं किया तो न्यायलय के आदेश पर घर की कुड़की जप्ती भी की जायेगी।