राजबाला धैर्य रचित ‘विशिष्ट बचपन पत्रिका’ का किया गया विमोचन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति एवं विशिष्ट बचपन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड पर सरस काव्य गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि हास्य व्यंग्यकार दीपक मुखर्जी ‘दीप’ रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रथम सत्र में लोकप्रिय कवयित्री राजबाला धैर्य -रचित ‘विशिष्ट बचपन पत्रिका’ जनवरी- मार्च 25 का विमोचन अथिति कवियों ने किया।
साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार गणेश पथिक एवं शाहजहांपुर के प्रख्यात कवि प्रदीप बैरागी को शाॅल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके कार्यक्रम संयोजिका राजबाला धैर्य एवं संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर संतोष कुमार श्रद्धा, भारतेंद्र सिंह, विनीत सक्सेना रामधनी निर्मल, रामकुमार अफरोज, राजकुमार अग्रवाल, कुमार आदित्य यदुवंशी, डॉ अखिलेश गुप्ता,सात्विक चौधरी, बीना,रीतेश साहनी एवं रमेश रंजन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।