शराब के नशे में धुत्त फूड इंस्पेक्टर ने मचाया उत्पाद
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर शराब के नशे में धुत्त फूड इंस्पेक्टर द्वारा शहर के एक कपड़ा व्यापारी के दुकान में घुसकर न केवल गाली गलौच की, बल्कि महिला कर्मचारियों से भी अभद्रता की। यही नहीं बाद में फूड इंस्पेक्टर द्वारा उसे धमकाया भी गया। पीडित दुकानदार ने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की माँग की है।
शहर के मोहल्ला नझाई बाजार के पास अजित जैन उर्फ अज्जू बाबा का कपड़ों का शो-रूम है। वह रोजाना की भाँति अपने शो-रूम पर मौजूद थे। इसी बीच यहाँ एक व्यक्ति जो कि अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बता रहा था, अत्यधिक नशे में था। यहाँ उस पर कपड़ा व्यवसाई ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत्त होने के चलते उसने काफी अभद्रता की और यहाँ महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की। उसने उसे ऐसा करने से रोका तो उसके साथ भी गाली-गलौच करते हुए धमकाया। इस मामले को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गयी। इसी बीच किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पीड़ित कपड़ा व्यवसाई ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही की माँग की है।