आउटरीच कार्यक्रम के तहत आमजनों को किया गया जागरूक
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज पाकुड़ सदर के रण्डांगा, न्यू अंजना, रहसपुर समेत पाकुड़िया प्रखण्ड के डोमिनगड़िया, खाकसा में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स याकूब अली, सायेम अली, मैनुल शेख, किंग्सुक नाग, मलिका सरकार, मोकमाउल शेख समेत अपने- अपने क्षेत्रों में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह- विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजनों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में डीएलएसए से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, कानूनी जानकारी, योजनाओं के जानकारी समेत बाल श्रम से होने वाले नुकसान, बच्चों के भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव, अनाथ बच्चों को मिलने वाली स्पॉन्सरशिप योजनाओं से फायदे, समेत कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया।