बूंदी
राजकीय विद्यालय खिजूरी मे वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतिया

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! 25 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि मनराज गुर्जर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुश्तला , विशिष्ट अथिति मंशाराम खिजूरी प्रधानाचार्य राउमावि जुवाड़, SMC अध्यक्ष रामप्रसाद सैनी, विधायक प्रतिनिधि देशराज सिंह राजावत व मौजीराम मीना गांव से रामचरण चौधरी, मेघराज सिंह राजावत, नारायण जमादार, सीताराम मीना अशोक चौधरी राकेश मीना आदि ने भाग लिया । स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर श्री मनराज गुर्जर ने इनाम बांटे और 2100 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वरूप दिए। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का माला एवम् साफा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर कई ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।