पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल बॉर्डर इलाके में कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था, हर गतिविधियों पर है पुलिस की पैनी नजर

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०),पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मा मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक के दौरान मार्च महीने में किये गये कार्यों की समीक्षोपरांत सभी थाना/ ओपी प्रभारी / सम्बन्धित शाखा प्रभारी को कई अहम दिशा- निर्देश दिया। समीक्षोपरांत पाया गया कि करीब 112 कांड प्रतिवेदित हुआ है एवं लगभग 123 कांडों का निष्पादन किया गया है। साथ ही तकरीबन 406 कांडों की संख्या को घटा कर माह अप्रैल के अंत तक 350 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विगत दिनों में नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना एवं घटना का ससमय उद्भेदन नहीं होने पर थाना प्रभारी, नगर को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही डकैती/ लूट/ छिनतई/ चोरी/ गृहभेदन जैसे घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इसके अलावे लंबित सभी यू. डी. कांडों को अप्रैल माह के अंत तक निष्पादित करने, थाना/ ओपी में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा करने एवं कांड में प्रगति नहीं पाए जाने/ अनावश्यक रूप से कांड को लंबित रखने पर सम्बन्धित अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपा./ अनु.पु.पदा./ पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। वही एसपी ने बताया कि अवैध कोयला चोरी के विरुद्ध चलाये गये छापामारी अभियान के पश्चात कोयला चोरी में कमी आई है। उन्होंने छापामारी अभियान नियमित रूप से चलाए जाने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। एसपी प्रभात कुमार ने अवैध खनिजों के उत्खनन/ परिवहन/ भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान में प्रयाप्त सुरक्षाबल उपलब्ध कराते हुए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने, पेट्रोलिंग पार्टी का अनावश्यक रूप से एक ही स्थान पर खड़े नहीं रहने बल्कि मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर एवं जगह बदल-बदल कर वाहन इत्यादि की सघन जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने थाना में लंबित वारंट/ परिवाद/ पासपोर्ट सत्यापन/ चरित्र सत्यापन से सम्बन्धित लंबित मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने की ताकीद की। आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट/ सिटबेल्ट/ रजिस्ट्रेशन/ इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। वही आगामी 16 अप्रैल 2025 को पाकुड़ जिले के नगर थाना/ महेशपुर थाना/ लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में पुनः आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के ध्यानार्थ व्यापक पैमाने पर प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया। प्राप्त सूचनानुसार 11 अप्रैल 2025 को पाकुड़ जिले के सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिलान्तर्गत धूलियान/ डाक बंगला/सूती इत्यादि जगहों पर हुए उग्र/ हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर सभी थाना/ ओपी प्रभारी को अपने थाना/ ओपी क्षेत्र के अन्तरराज्यीय सीमा/संवेदनशील स्थानों में पर्याप्त सुरक्षाबल की प्रतिनियुक्त कर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया। आपको बता दे पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, हर गतिविधियों पर सुरक्षा बलों के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा पाकुड़ वासियों को संयम बरतने के साथ अफवाहों से बचने की अपील की गयी है।