राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यशाला आयोजित

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला के सभी प्रखण्ड कार्यालय व सभी पंचायत सचिवालयों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान पंचायत राज की भूमिका और महत्व, ग्रामीण विकास में पंचायतों की भागीदारी, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल परिवर्तन और स्वच्छता से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
गांव पंचायतों को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह- अंचलाधिकारी ने प्रखण्ड कर्मियों, अंचल कर्मियों और ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, उप-निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी व बीरबल उरांव, प्रधान सहायक महेश मोची, प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज, जनप्रतिनिधि, जल सहिया, प्रखण्ड व अंचल कर्मी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। इस पहल ने पंचायतों को ग्रामीण विकास और स्वच्छता में अपनी भूमिका को और मजबूती से निभाने की प्रेरणा दी।