मजदूर दिवस पर भी काम ले रहा था ठेकेदार, वज्रपात से एक मजदूर की मौत, चार घायल

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), एक ओर जहां सरकार मजदूरों के अधिकारों को लेकर विभिन्न योजनाएं चला रही है, वही दूसरी ओर बारियातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत साल्वे पंचायत के चेटूवाग गांव में मजदूर दिवस के दिन भी मजदूरों से काम कराया जा रहा था। इसी दौरान हुई वज्रपात की घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये। घायलों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, चेटूवाग गांव में सिकंदर महतो द्वारा अवैध रूप से बांग्ला ईंट भट्ठा का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. मजदूर दिवस के दिन भी उसने मजदूरों को काम पर लगाया था .गुरुवार को दोपहर में मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. मजदूर बारिश से बचने के लिए पास में बने एक अस्थायी झोपड़ी में शरण लेने लगे. तभी तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिससे झोपड़ी के अंदर मौजूद एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल गये। हादसे में महादली भुइयां (उम्र-35 वर्ष, पिता- दोखन भुइयां) पलामू के पांकी थाना अंतर्गत सोनपुर गांव निवासी की मौत हो गई। जबकि राहुल कुमार (28 वर्ष), पिता- अनाड़ी भुइयां, ग्राम- खाप, थाना- पांकी, आशीष भुइयां (26 वर्ष), पिता- शनिचरा भुइयां, ग्राम- भकासी, थाना- लेस्लीगंज, सीटू भुइयां (10 वर्ष), पिता- महादेवा भुइयां, ग्राम- सोनपुर, थाना- पांकी और छोटू कुमार (6 वर्ष), पिता- राहुल भुइयां, ग्राम- खाप, थाना- पांकी घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं डॉ. अलीशा टोप्पो ने घायलों का इलाज किया। डॉक्टरों ने महादली भुइयां को मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर महतो बिना किसी सरकारी अनुमति के ईंट भट्ठा चला रहा था। उसके पास न मजदूरों से काम कराने का लाइसेंस था, न ही कोयला भंडारण से सम्बन्धित कोई वैध कागजात। मजदूर दिवस पर भी मजदूरों से काम लिया जा रहा था, जो नियमों की खुली अवहेलना है। इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।