गोड्डा
ग्यारह योग्य आरक्षियों को हवलदार की कोटि में हुई प्रोन्नति

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के कार्यालय का ज्ञापांक- 16/पी०, दिनांक-09 जनवरी 2025 तद्नुसार पुलिस उप- महानिरीक्षक, संथाल परगना क्षेत्र, दुमका के कार्यालय का ज्ञापांक- 95/सा० शा०, दिनांक 17.01.2025 के माध्यम से प्राप्त निदेश के आलोक में इस कार्यालय का जिलादेश संख्या- 435/2025 सह ज्ञापांक- 1518/ र० का०, दिनांक 13.05.2025 के द्वारा गोड्डा जिला बल के कुल ग्यारह योग्य आरक्षियों को हवलदार की कोटि में प्रोन्नति प्रदान की गई है, जिसे आज दिनांक 26 मई 2025 को पुलिस केन्द्र, गोड्डा में अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी नवप्रोन्नत हवलदार को हवलदार का बिल्ला लगाया गया।